Skip to main content

क्या याद हूँ मैं आपको ?

क्या याद हूँ मैं आपको
आज भी खुद को सोच कर 
कांप सा जाता हूँ मैं
अपने उन बीते  बेदर्द लम्हों को याद कर
खुद में सहम सा जाता हूँ मैं 
क्या आज भी याद हूँ मैं आपको ||

आज दशकों में सुमार होने को हूँ मैं 
आज भी किसी के जुबाँ से सुनकर 
खुद थर्रा उठता हूँ मैं 
जब कभी खुद में झांकता हूँ मैं,
अपने अतीत के खौफ में 
आज भी फड़फड़ा उठता हूँ मैं ||

खुद को देखने भर से 
सहसा बौखला उठता हूँ मैं 
मुझे याद है 
अपनी नंगी नज़रों से देखे 
क्रूरता भरे नजारें 
खून से लथपथ 
लाचार पड़े कुछ मासूम और वो निर्दोष बेचारें 
दो तख्त के सहारे 
खौफ़ में जलता सारा जहान 
मुझे याद है ||

गुजर चूका हूँ मैं 
उन बेजान पड़े 
मासूम घर के बुझते चिरागों से 
आज भी जल उठता हूँ मैं 
याद कर उन गोलियों के तड़तड़ाहट से 
भूल चुके हैं शायद आप 
आज भी रोता हूँ मैं 
महसूस कर उन चीखों और चीत्कारों को 
मुझे याद है ||

खुद को भूलना चाहता हूँ मैं  
बार बार आकर भी 
कुछ धुंधला सा होना चाहता हूँ मैं 
खुद को सम्भालकर आज याद करना चाहता हूँ मैं 
उन तमाम शहीदों के स्मारकों को 
जो घंटो नही दिनों तक खुद बिखरकर
मुझे समेटने की कोशिश करते रहें 
क्या याद हूँ मैं आपको ?
मैं हूँ छब्बीस ग्यारह ||


Comments

  1. Arun bhai shabdo ka chayan bahut achchha hai ...aapko apni ek kavita main jald he mail karunga ....aap apna mail id 7057324799 is no par WhatsApp kare ...pankaj wela

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मैं पूरा सा नही हो पा रहा हूँ

सुनो न! मैं पूरा सा नही हो पा रहा हूँ कुछ समेटने की कोशिश कर रहा हूँ पर खुद को बिखरा सा महसूस कर रहा हूँ मुझमें जिद्द न थी तुझे पाने की पर कुछ तो छूट सा गया है न जाने किस अन्जाने तलाश में आगे निकल चला हूँ दरसअल, याद आ रहा है वो सब कुछ जो बदल सा गया है तुम, तुम्हारा साथ और एहसास सब याद आ रहा है एक साया सा है मेरे साथ जिससे मैं ख़ुद को जुदा कर रहा हूँ भूल जाऊ, ऐसी कोशिश है मेरी पर भूलकर जैसे खुद अधूरा सा लग रहा हूँ।। #ख़्वाब #मेरे_सपने

इश्क़-ए-लफ्फाज़ी (भाग-1)

अनेक कविताओं और कहानियों का संस्मरण करते हुए, आज यह धडकता दिल बहुत परेशान था | शायद कुछ कहना चाहता था, या खुद को समझाना चाहता था | दरअसल यह बेचैनी किसी चीज की नही थी बल्कि उसे, उसमें समाहित प्रेम ने विचलित कर रखा था | प्रेम कभी भी किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान या खुद से हो सकता है | प्रेम हमारे जीवन की स्वाभाविक प्रक्रिया है | जब आप किसी के साथ प्रेम में होते हैं तो यह आपके जीवन के सबसे ख़ूबसूरत लम्हों और एहसासों में से एक होता या यूं कह लें कि इसका स्थान सर्वोच्च होता है | यदि प्रेम का ताल्लुक किसी व्यक्ति विशेष से हो तो इसका तात्पर्य यह बिलकुल नही कि उसे हासिल किया जाय | उस व्यक्ति से आपके दिल से लगाव और उसके प्रति अटूट विश्वास व गहनता ही प्रेम का प्रतीक है | जब आप उसके छोटे-छोटे लम्हों में खुश होना सीख जाते है, उसके साथ कुछ पल बिताने व अपने नज़रों के सामने देखने भर से अन्दर ही अन्दर प्रफुल्लित होते है, सुकून महसूस करते हैं | यही प्रेम को जीने और महसूस करने का दौर होता है | जब आपको उस व्यक्ति से लगाव हो जाता है तो आप उसकी देखभाल व उसके प्रति अपने एहसासों व भावनाओं...

उन्होंने कुछ कहा और सोचते रहे हम

उन्होंने आज कुछ कहा और सोचते रहे हम "आज कुछ बदल से गये हम थोड़े से खुद में मगरूर से हो गये है हम" | किसी और को वजह बताते रहे वो, उन वजहों को खुद में तलाशते रहे हम बातों ही बातों में उलझ गये हम वो लम्हे बिताते गये, उन्हें पल पल समझाते गये हम हमारे ग़मों में उलझना चाहते थे वो, उन्हें अपनी ख़ुशी की वजह बताकर सुलझाते रहे हम|| राते कटनी शुरू ही हुई थी कि घिरते बादलो के बीच समाते गये वो मद्धम मद्धम चमकते तारों के बीच चाँद से चेहरे को तलाशते रहे हम दिन बदल गये, लम्हे बिछड़ गये खुद के बदलाव पर सोचते रहे हम | वो मेरे बदलाव पर आज सवाल उठाते रहे उन्हें अपनी मगरुरियत की वजह बताए बगैर चुप रहे हम अब आज फिर उन्होंने कुछ कहा और सोचते रहे हम ||