Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

सोशल मीडिया पर ठिठुरता सामाजिक जीवन

आज सोशल मीडिया आम से लेकर ख़ास व्यक्ति के जीवन का अभिन्न हिस्सा बना हुआ है| ख़ास लोगो की जमात जहां अक्सर ट्वीट करते नजर आती है, वही हमारे समाज के आम लोगो का एक धडा फेसबुक व व्हाट्सएप पर अपनी दुनिया बसाए हुए है| सोशल मीडिया जहां लोगो को एक दूसरे से जोड़ने और सन्देश को सांझा करने में सहयोगी है, वही समकालीन परिदृश्य में यह उपयोगकर्ता के साथ साथ समाज के लिए घातक भी साबित हो रहा है| प्रायः हम पाते है कि समाज का एक बड़ा हिस्सा किसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान जो तथ्य प्रस्तुत करता है या यू कह ले कि उसे ही सच होने का दावा ठोकता है, वह कही न कही सोशल मीडिया से उपजी ज्ञान होती है| ख़ास तौर पर आधुनिक पीढ़ी किताबों व प्रमाणित तथ्यों को पढ़ने के बजाय सोशल मीडिया से उठे मुद्दे व दूसरो के आकड़ो व विचारों से अपना नजरिया तैयार कर ले रहा है| जो कि समाज में फैलती अराजकता व अफवाह का भी एक मुख्य कारण रहा है| फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे तमाम माध्यमों पर सभी को अपने अपने विचार व्यक्त करें की आज़ादी है लेकिन मौजूदा परिदृश्य में सोशल मीडिया भी टीवी समाचार चैनलों की भाति रणभूमि बन चुकी है| सोशल मीडिया पर आज हम उपयोगकर्ता उप
कुछ तो वज़ह थी सफ़र का ही हमसफ़र बन जाना कुछ पल पास रहकर कहीं दूर सा निकल जाना लौट कर तुझ तक वापस आना यूं तो न था हाँ, तुम कुछ अलग हो कुछ बंदिशे भी है हमारे दरमियां पर कुछ बात है, एहसास है जिन्हें मैं कभी बतला न सका कुछ तो वज़ह थी कोई उम्मीद व आस नही है बस हर रोज़ कुछ जताना चाहता हूँ कई छिपे बात बताना चाहता हूँ सहसा तुम्हारे पास होने पर भूल सा जाता हूँ शायद, कोई हक जताना चाहता हूँ अच्छी लगती है तुमसे नजरों की नजदीकियां मेरे ख्वाबों में खेलती मनमर्जियाँ हाँ, इन्हें इश्क़ न समझना मुझे कोई आशिक़ न समझना मैं एक एहसास हूँ अपने जहन में उठती ज़ज़्बात हूँ कई राज दफ़्न कर रखें है मैंने अब हर रोज मैं खुद से गुफ्तगू करता हूँ कई दफ़ा तुझसे नजरें चुराई उस दफ़्न राज की पहचान मिटाई पर खुद को समझा न सका आज अपने अल्फ़ाज़ समझाना चाहता हूँ दरअसल, तुम्हारा मुस्कुराना अच्छा लगता है मुस्कुराते देख मुझे ख़ुद को सम्भालना अच्छा लगता है कभी कहना न था, पर इतना कुछ कह गया दरअसल, तुम्हारी मुस्कुराहट ही वह वजह थी।। बात और कुछ नही, बस तुम्हारी मुस्कुराहट यूं ही देखते रहना चाहता हूँ।।