Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

किताबों पर कवर औऱ फैशन

नए सत्र के लिए स्कूलों में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं, बच्चें एक बार फिर नई कॉपी, क़िताब और क्लास को लेकर उत्सुक हैं, वहीं गार्जियन इनके ख़र्चों के तले दबते जा रहें..लेकिन उनके लिए यह भी इतना ही जरूरी बन गया है, जितना कि घर में दो टाइम के सामान्य भोजन के लिए  राशन का होना। अब किताब के साथ साथ कॉपी और ड्रेस तक अधिकतर स्कूलों ने वहीं से लेना अनिवार्य कर दिया है.. आज से कुछ 15 साल पहले तक स्कूलों के यूनिफॉर्म के साथ कॉपी व किताबों के कवर तक के मानक तय थे कि कैसा दिखना चाहिए, नही तो जमकर मार पड़ती थी। कहीं फैशन में चुस्त दुरुस्त यानी एकदम फिटिंग वाला पैंट बनवा लिए, या अजय देवगन स्टाइल में बाल रख लिए तो मास्टर साहब बबरी कबार के कूटते थे। लेकिन अब स्कूलों में ड्रेसिंग सेंस, लिविंग स्टाइल से लेकर किताबों के   फैशन तक बदल गए हैं। बच्चों में नए सत्र के साथ एक विशेष प्रकार का शौक़ और खुशी होता था...अपने किताबों को सजाने की, जिसके लिए कभी कार्बन पेपर सबसे सस्ता व बेहतर ऑप्शन होता था हमारे लिए, उस खर्चे से भी बचने के लिए अख़बार सहारा होता था, ऐसे फ़िल्म या फैशन विशेषांक वाले पन्नो को अधिक तवज्जों दी जा