Skip to main content

बदलते केवल शहर नही...

बदलतें केवल शहर नही
इसके साथ बदलते हैं कई साथ
छूट जाते है कई साथी, दोस्त व यार
छूटते तो कई अजीज भी है
बस बदलतें नही उन रिश्तों के एहसास

सपनों की राह बहुत लंबी होती है
थोड़ी मुश्किल भी होती है
पर राहगीर बस मंजिल को तकता है 
कभी विचलित न होता
डिगता नही
बदलता भी नही कभी अपने एहससात
पर छोड़ आता है अपना घर, द्वार और माँ-बाप।

रास्तें अब भी वही है
तुम मंजिल पर खड़े हो
आगे निकल चले हो
बेशक़!
शहर बदलो, उचाईयों पर उड़ो
अपने मंजिल को बढो
बस कभी पलट कर जरूर देखो
तुम्हारे कुछ अपने भी है
जो किसी शहर में कर रहे तुम्हारा इंतज़ार।

Comments

Popular posts from this blog

इश्क़-ए-लफ्फाज़ी (भाग- 5)

प्यार में धोका खाने के बाद या प्यार में असफलता हाथ लगने के बाद उदास नही होना है। जितनी बेहयाई प्यार को पाने के लिये दिखाई है न उससे थोड़ा कम बेहया भी बन गये तो भी ज़िन्दगी मजे में कटेगी। हाँ! माना कि दुःख होता है! नींद गायब हो जाती है! कुछ खाने पीने का मन नही करता लेकिन इसका मतलब ये नही की तुम दुनियॉ भूल कर देवदास बने बैठ जाओ ससुर। अरे ये भी हो सकता है कि तुम्हें कोई अपने सोलह सोमवार वाले ब्रत में माँग रहा हो और उस व्रत की ताकत तुम्हारे इस प्यार को पाने की कोशिशों से कही ज्यादा हो। बेशक़ पियो दारू और सिगरेट। तुम्हारी ज़िन्दगी है! तुम्हे ही भोगना है ससुर..कौन रोक सकता है भला। पर लड़की के गम से उबरने के नाटक में ये सब मत किया करो। भाई दारू के बहाने किसी और को या खुद को बदनाम क्यों करना। कोई जरूरत नही किसी ज़ोया के प्यार में कुन्दन बनने की! खून थूक के मरने की। पहचानो यार किसी बिंदिया को जो तुमसे प्यार करती है, जो तुमपे अपना सब कुछ हार सकती है और करो प्यार उससे। यहाँ कोई किसी को नही रोकता। खून थूक कर मर भी गये तो भी ज़ोया आवाज़ नही लगाने वाली। आख़िरकार सब कुछ पाना ही तो जिंदगी नही है ना! अरे
कुछ चीजे अनकही सी ही अच्छी लगती है, कुछ अनसुलझी सी अच्छी लगती है | कोशिशे तमाम कर लो उन्हें समझाने और सुलझाने की, लेकिन न चाहते हुए भी कुछ उलझी सी ही अच्छी लगती है | ख्वाब तो हजारों सजा लिए हमने तुम्हे देखते हुए, लेकिनअब नजरों से दूर, इन अहसासों में तुम्हारी मौजूदगी भी अच्छी लगती है | कुछ रिश्तें बेनाम होते है यूँ तो लोगो के लिए आम,  पर खुद के लिए बेहद खास होते है छोटी छोटी बाते, कुछ पल की मुलाकातें लोगों से नही खुद से करते थे हम जिक्र हमारा किसी रोज़ तुम जब रूठती थी, फिर कुछ पल खुद से लड़ती थी, जताता नही था, पर मैं भी करता था फ़िक्र तुम्हारा छोटे छोटे लम्हों को समेटे एक दौर सा बीत गया तुम पास रहे या दूर उन छोटी छोटी बातों से एक एहसास जुड़ता गया एक एहसास, जो इस जहां से परे हमारी हुई उन बातों में ख्वाबों सा जगह कर गया तेरे रूठने से मेरे मनाने तक का वह दौर हर पल तमाम कहानियां गढ़ता गया जिसमें हम कभी लड़े, शिकवा और शिकायतें भी रही बस कम न हुई तो नजदीकियां तुम किसी ढ़लती शाम सी बिखरती जरूर थी पर अगली सुबह मिलने की आस भी रही हर रोज़ तुम्हारा आना जाना लगा रहा तेरी यादें भ

अँधेरे की गिरफ्त में समाहित होता “लालटेन”

  “लालटेन, लालटेन ज़रा के धरब रानी तोहके पजरिया ........”, गाँव –गिरोह से लेकर नगरों तक में रात के अँधेरे का आसरा “लालटेन” की पहचान और इसका उपयोग अब शायद केवल भोजपुरी के अश्लील गानों तक सिमट कर रह गया है | एक समय लालटेन हर घर में बहुत ही सामान्य और जरूरी वस्तु थी, लेकिन अब धीरे –धीरे जैसे यह एक इतिहास का हिस्सा बन गया है |  “लालटेन” शब्द अंग्रेजी भाषा के लॅन्टर्न शब्द का अपभ्रंश है | लालटेन को “डिबरी” का अपडेटेड और आधुनिक वर्जन कहा जा सकता है | दरअसल डिबरी अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में  बहुत प्रचलन में रहा है | घर में खाली पड़ी किसी काँच की बोतल या टीन के डब्बे से डिबरी बना लिया जाता था, जिसके ढ़क्कन में छेद करके एक लम्बा सूती कपड़ा डाल दिया जाता था और डिब्बे/काँच के बोतल में किरोसीन तेल भर दिया जाता था, ऐसे डिबरी तैयार हो जाता था | इसके बाद “लालटेन” उस समय के अनुसार थोड़ा खर्चीला लेकिन बेहतर विकल्प होता था | लालटेन में एक ख़ास तरह की बत्ती (मोटे कपड़े का एक फीता) पड़ता है और इसे भी किरोसीन तेल के माध्यम से जलाया जाता है, जिसे कुछ जगहों पर घासलेट और मिट्टी का तेल भी कहा जाता है | जहां तक मु