यूं तो सफ़र एक शहर से दूसरे शहर चलता रहा, मौसम बदलता रहा, बदलते मौसम के साथ नए लोग मिलते गए , लोगो के साथ मिज़ाज़ बदलता गया, इस बदले मिज़ाज़ में अल्फ़ाज़ भी जुड़ते गए। अल्फ़ाज़ यूं ही नही जुड़े, इन एहसासों की एक लंबी कतार थी, वही कतार जिनमें उनकी चाहत पर फिसलने वालो की कमी न थी, और हम उनमें कहीं खड़े होने भर की जगह तलाश रहे थे । जगह बनाने की जद्दोजहद में समय बीतता गया, अपने अल्फ़ाज़ के साथ साथ एहसास भी गहराते गए और वो हौले हौले ही सही पर कुछ करीब आने लगे । हवा के झोंके सा कुछ ही पल में उनका बुखार सर चढ़ गया, और प्रेम की बारिश लिए मौसम बदला और ठंड में उनके एहसासों की गर्माहट लिए सफर माह ए मोहब्बत क पहुँच चुका था। यह मोहब्बत का महीना यूं तो सबके लिए बेहद ख़ास रहा, सबको अपनी अपनी मोहब्बत जताने की जैसे रेस लगी थी, वैसे देखा जाय तो मोहब्बत के लिए किसी खास दिन, समय या महीने का होना बिल्कुल आवश्यक नही लेकिन जो नए नए मोहब्बत का बुखार जो होता, कहाँ अब इस वैलेंटाइन वीक के गोली के बिना सही होने वाली होती । अब इस वैलेंटाइन वीक के भी कुछ छः सात वार थे, जिनमे टेडी डे, चॉकलेट डे, रोज़ डे सहित प्रोपोज़ल डे भी खास थे । इस सप्ताह में अपने लिए बस दो ही दिन खास थे, एक रोज डे और दूसरा बर्थडे । सामान्य तौर पर वैलेंटाइन से 2 दिन पहले वाला दिन किस डे होने की वजह से जो आम जन के लिए ख़ास था, वही अपने लिए अपनी मासूका का बर्थडे होने की वज़ह से मिस करने वाला और कुछ ज्यादा ही खास था, इसलिए साहब को अपनी मोहब्बत से भी कुछ आस थी, उस खास दिन वह दूर होते हुए भी कुछ पास थी, जब हम अपने मोबाइल में कैद कोलकत्ता में बैठे दिल्ली की तस्वीर निहार रहे थे और उत्तर व पश्चिम के संगम के सपने संजोते हुए उस पहली दफ़ा देखे उसके मुस्कान को याद कर मुस्कुरा रहे जब सुबह सुबह बिखरी छटाओं में मौसम थी रंगीली, कुछ फूलों सी फिजाओं में थी वो लिपटी, उसकी ड्रेस थी कुछ नीली और पीली, उनके जुल्फों में उलझ जाने को चाहता था दिल जो हल्की हल्की सी थी गीली, बस लग गयी थी इस प्रेम माह में उनसे दिल्लगी, दिल तो बहुत लगाए पर चुरा ले गयी तो थी मेरी दिल्ली । इन दिल्ली की गलियों में दिल लगता गया, मैं कुछ गुम से होता गया, जितनी दफ़ा निकला समझने इस दिल्ली से दिल्लगी को, दिल्ली पास होकर भी कुछ दूर सी ही रही, इन गलियों से इतर आसमानों की सफ़र में हूँ, पर सफ़र बदला, शहर बदला पर इस बदलते समय के साथ बातों और यादों में उनका जिकर न बदला ।।
#दिल्ली_की_माह_फरवरी
Comments
Post a Comment